Black Hole Vidhwansa
Black Hole Vidhwansa
कैप्टन अनारा और उसके स्पेसशिप ‘अंतरिक्ष’ के सामने खड़ी है, यूनिवर्स की सबसे शक्तिशाली और भयावह हकीकत – ब्लैक होल!!
उसने मुंबई को तो एलियन कातिलों से बचा लिया लेकिन एक एलियन उसके हाथों से निकल कर अपने ग्रह की ओर भाग निकलने में सफल हो गया। घोर निराशा में डूबा ये एलियन लाइट की स्पीड पर सफर करते अपने शिप से स्पेस में एक बहुत बड़ा विस्फोट कर देता है और इस विस्फोट के कारण एक के बाद एक होने वाली घटनाओं का नतीजा होता है – एक ब्लैक होल का निर्माण। यह ब्लैक होल एक साल से भी कम समय में पूरी धरती को निगल जाने वाला है। लेकिन ‘अंतरिक्ष’ असहाय है क्योंकि वह ब्लैक होल के इवेंट होराइज़न में कैद है जहां से कोई बचकर बाहर नहीं निकल सकता। यहाँ तक कि लाइट भी नहीं!! धीरे-धीरे अपने दुर्भाग्यपूर्ण अंत की तरफ बढ़ रहा क्रू वहाँ से निकलने की जी-तोड़ कोशिश कर रहा है, लेकिन सब बेकार!
क्या अनारा अपने शिप को बचा पाएगी? या धरती को सुरक्षित करने की उसकी कोशिश में खुद उसी की बलि चढ़ जाएगी?
उसके दिल की गहराइयों में छिपे तरह-तरह के डर उसे दहला रहे हैं, लेकिन उसे इनका सामना करना ही होगा। इस अंतिम प्रश्न का जवाब देने के लिए कि 8 अरब लोगों की जान के सामने उसकी खुद की जान की क्या कीमत है!!
How can I help you?
Submit the form by clicking contact us button and I'll get in touch with you shortly.